Tuesday 26 September 2017

बिहार टॉपर घोटाला और नाकाम शिक्षा व्यवस्था


The Voice Of India

बिहार टॉपर घोटाला  पार्ट -2 और नाकाम शिक्षा व्यवस्था

बिहार की प्रतिष्ठा पर दाग लगाने वाले टॉपर घोटाले पर गहराई से नजर डालने पर एक बात साफ नजर आती है कि बिहार की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्‍था में कुछ भी सही नहीं चल रहा । बीते साल जब सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए तो सुधार के कुछ आसार नजर आये लेकिन फिर भी कोई परिवर्तन नही हुआ और फलस्वरूप हमे टॉपर घोटाले का पार्ट 2 देखने को मिल गया है|

बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर विवाद मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कला संकाय में टॉप करने वाले गणेश कुमार का रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में पता चला है कि गणेश ने दूसरी बार परीक्षा दी थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है. सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार के रिजल्ट ही बता रहे हैं कि कितनी कड़ाई से परीक्षा ली गई थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली या किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था तब शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद भी कॉपियों के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गई. मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार के लोग ही राज्य की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसलिए खराब है, क्योंकि नकल और चोरी रोकी गई है. परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा में सुधार की कोशिश जारी है और काफी हद तक इसका असर भी दिखने लगा है. यह हमारे सामने एक चुनौती है, जिसको हमने स्वीकारा है.

नाकाम शिक्षा व्यवस्था और नाकाम शिक्षा मंत्री जी

हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सही कहते है बिहार के लोग ही राज्य की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं, और इसमें सबसे बड़ा योगदान कुछ सताधारी राजनेताओ का ही है, क्योकि इस घोटाले के जिन दो बड़े किरदारों बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह का नाम सामने आया है उनका भी सत्ता से गहरा कनेक्‍शन रहा है।

नीतीश कुमार ने ये भी कहा इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसलिए खराब है, क्योंकि नकल और चोरी रोकी गई है.मतलब आपने एक स्कुल कलेजो में एसी व्यवस्था बना रखी है,जहा से शिक्षा लेने के बाद छात्र नकल चोरी करके ही पास होगे, नकल चोरी नही हुई तो फेल हो जायेगे|


ये १०० प्रतिशत नीतीश सरकार के और हमारे भूतपूर्व शिक्षा मंत्री  अशोक चौधरी जी के नाकाम और विफलता का परिणाम है जिसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार भी नही है | मुख्यमंत्री जी ये शिक्षा वयवस्था पूरी तरह से आपके नियन्त्रण में है और आपके ये स्कुल आज इतने भी सक्षम नही रह गये है जो बिहार के छात्रो को परीक्षा उतीर्ण करने के लायक बना सके | आप बिहार का विकास कैसे करेंगे जब आप अपने छात्रो को बोर्ड परीक्षा पास करवाने में विफल है |

No comments:

Post a Comment