Tuesday 26 September 2017

एक अय्याश हैवान का अंत



एक अय्याश हैवान का अंत भारतीय सविधान और न्याय से बड़ा कोई शैतान नही?


आज बिलकुल साबित हो गया है कि भरतीय सविधान और भरतीय न्याय प्रणाली से बड़ा कोई शैतान नही| पापी का अंत निश्चित है | इस अहंकारी शैतान ने अपने कुछ गुंडों कि सहयता से अपने आस पास एक अय्याशी और पाप का सम्राज्य बना रखा था, इसने डेरा सच्चा सौदा जैसे पवित्र संस्था को अय्याशी का अड्डा बना दिया | ये शैतान सरकार , पुलिस प्रसासन और न्याय को अपने हाथो कि कटपुतली समजता था और इसी अहंकार में ये सैकड़ो महिलाओ और मासूम बचियो का शोषण करता था | इसने 15 वर्षो तक न्याय प्रक्रिया में अपने गुंडों के साथ विघ्न डाला और गवाहों को मरवा दिया या उन्हें कोर्ट तक पहुचने नही दिया |

राम रहीम का पवित्र नाम इस हैवान के लिए नही , ये इस हद तक गिरा हुआ था कि हनी प्रीत को सिर्फ हवस के लिय गोद लेकर बेटी बना लिया | हनी प्रीत इसकी बेटी नही प्रेमिका थी जिसे इस शैतान ने अपनी हवस मिटने के लिए रखा था , इसके अलवा इसने 100 एकड़ का एक गुफानुमा अय्यासी का महल बना रखा था जहाँ सैकड़ो साध्वियो को अपना गुलाम बनाकर जबरन बलात्कार करता था, इस शैतान के हत्या बलात्कार के कई मामले कोर्ट में अभी विचाराधीन है और अगर इनमे सजा हुई तब तो इस हैवान कि मृत्यु जेल में ही होगी |


और अब इस शैतान को अपनी गलतफहमी दूर हो गयी है और  इससे अब समझ आ गया कि सरकार पुलिस न्याय सिर्फ भारतीय जनता के साथ है किसी शैतान के साथ नही |

अब इस बलात्कारी को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई. गौरतलब है कि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान एक गुमनाम पत्र लिखकर डेरा प्रमुख राम रहीम पर एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये पत्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और हाईकोर्ट को भेजा गया था। हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की और उसके बाद CBI जांच शुरू हुई जिसकी परिणति आज फैसले के रूप में हो रही है।

यानि आज इस हैवान दरिन्दे से भारत को मुक्त कराने में हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है |

गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी मानते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है. इस फैसले को सुनाने वाले जज जगदीप सिंह ने अपने फैसले में महात्मा गांधी के कथन का जिक्र किया है.

जज ने महात्मा गांधी के कथन को सामने रखते हुए कहा- 'महिला को कमजोर मानना उसका अपमान करना है. ये पुरुषों द्वारा उनके प्रति अन्याय है. अगर मजबूती से मतलब कठोरता से है तो हां महिलाएं पुरुषों से कम निर्दयी हैं. अगर ताकत का मतलब नैतिक ताकत से है तो महिलाएं इसमें पुरुषों से ऊपर हैं. महिला अधिक त्याग करने वाली होती है. क्या उसके पास अधिक साहस नहीं होता? महिला के बिना पुरुष नहीं हो सकते. अगर अहिंसा हमारे होने में निहित है, भविष्य महिला के साथ है.'

सजा सुनाए जाने से पहले राम रहीम ने जज के आगे हाथ जोड़े और माफी की मांग की. अच्छे कामों का हवाला देकर नरमी की मांग भी की थी लेकिन कोर्ट उससे सहमत नहीं हुआ और न्यायाधीश महोदय ने इस हैवान को किसी भी तरह की रियायत देने से भी इनकार कर दिया.


अरबपति रॉक स्टार बन गया भिखारी मजदूर

डेरा सच्चा सौदा रहते हुए अरबों की संपत्ति बनाने वाले बलात्कारी राम रहीम को माली के अलावा फैक्ट्री में भी काम करना होगा. इसके लिए उसे 40 रुपये रोज का मेहनताना दिया जाएगा | तो यह निश्चित है कि राम रहीम से जेल में मजदूरी करवाई जाएगी , लेकिन वह मजदूरी के लिए फिट है या नहीं इसकी जांच होगी. अगर वह जांच में फिट नहीं पाया गया तो उसे चारपाई और कुर्सी बनाने का काम दिया जाएगा. बागवनी और बिस्कुट बनाने का काम भी दिया जा सकता है. ड्यूटी का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे है.

हैवान राम रहीम के गुंडों पर भी न्यायलय का शिकंजा

रेप के मामले में दोषी करार दिए गए राम -रहीम के खिलाफ अब कानून ने शिकंजा शुरू कर दिया है. हरियाणा की हर सरकार में अभी तक अपनी पहुंच का फायदा उठाने वाले राम रहीम की अकूत संपत्ति भी अब एजेंसियों की नजर में है. पंचकूला कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह से उनके समर्थकों ने उत्पात मचाया था, उससे नाराज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकारी संपत्ति की नुकसान की भरपाई इन लोगों की संपत्ति कुर्क करके ली जाएगी और अभी तक 900 से ज्यादा गिरफ्तार हो चुके है.

भारत एक न्याय का मंदिर || सत्यमेव जयते || मेरा भारत महान

No comments:

Post a Comment