Friday 3 August 2018

Privacy policy_ crazy India Fun


Privacy policy_ crazy India Fun

Privacy of our visitors is of extreme importance to us. This privacy statement provides information about the personal information that collects, and the ways in which uses that personal information.

Using personal information:-

Crazyindiafun.com may use your personal information to:

We use your Personal Information only for providing and improving the Crazy India Site. By using the Site, you agree to the collection and use of information in accordance with this policy.
Securing your data:-

Crazyindiafun.com will take reasonable technical and organizational precautions to prevent the loss, misuse or alteration of your personal information.
I will store all the personal information you provide on its secure servers.


Information relating to electronic transactions entered into via this website will be protected by encryption technology.

Tuesday 26 September 2017

स्टारडम का घमंड , विनाश का कारण / The Kapil Sharma Show समाप्त

The Voice of India

स्टारडम का घमंड , विनाश का कारण / The Kapil Sharma Show समाप्त 


कहते है घमंड का नाश होना निश्चित है और आज इसका जगता उदाहरण है कपिल शर्मा , एक एसा नाम जो इंडिया में शायद ही कोई नही जनता हो और आज कपिल का The kapil Sharma show इंडिया के बेस्ट शो में से एक बन गया था जो करोडो लोगो कि पसन्द बन गया था, आज हिंदुस्तान के कई दिग्गज नेता अभिनेता और चर्चित कलाकारों ने इस शो में अपनी प्रस्तुती दी है .


कपिल शर्मा शो की टीआरपी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो एक शो के लिए 60 से 70 लाख रुपये की फीस लेते थे. पंजाब में कपिल का आलीशान मकान है तो मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां भी हैं. एक दशक में कपिल सफलता के पर्याय बन चुके हैं. लेकिन खुद कपिल के अहंकारी स्वभाव ने ये सबकुछ एक झटके में फीका कर दिया और सोनी जैसे चैनल ने इस शो को समाप्त कर दिया|


The Kapil Sharma Show बंद होने का कारण 


इस शो में हमेसा कपिल का दर्जा अपने सह कलाकारो से ऊंचा था, क्योकि ये शो कपिल के निजी प्रोडक्शन का था मगर लोकप्रियता के मामले में इनके सह कलाकार जैसे सुनील ग्रोवर, अली असगर , चंदन प्रभाकर , किकु शारदा , सुगंधा मिश्रा , सुमोना चक्रवर्ती , इनसे काफी आगे थे जो हमेसा कपिल को खलता था और इसीलिए अक्सर वो शूटिंग के दौरान शराब के नशे में अपने सह कलाकारों से बदसलूकी करता और इन्हें अपना नौकर समझता था|



लेकिन हद तो तब हो गयी जब ऑस्ट्रेलिया से एक निजी शो खत्म करके सभी जब लौट रहे थे तो उस हवाई यात्रा के दौरान कपिल ने सुनील ग्रोवर और अपने बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर के साथ नशे में मारपीट की और चंदन को थप्पड़ और सुनील ग्रोवर को जूता फेक के मारा और इन सबको अपना नौकर भी कहा | और इस घटना के बाद The kapil Sharma show के चार प्रमुख कालकार सुनील ग्रोवर , अली असगर , सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने इस शो को छोड़ दिया जिसके बाद कपिल के लाख कोशिशो के बाद भी इस शो का टी आर पी नही बढ़ा और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता ख़त्म हो गयी और मजबूरन सोनी जैसे बड़े चैनल को भी बंद करना पड़ गया इंडिया का बेस्ट शो.



वैसे ये सुनील ग्रोवर के साथ उनके झगड़े की ये दूसरी घटना है . इससे पहले भी २०१३ में दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब हुए थे कि सुनील ग्रोवर शो छोड़कर चले गए थे. साल 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के पॉपुलर कैरेक्टर गुत्थी ने कपिल का शो छोड़ दिया था. लेकिन बाद में कपिल के मनाने के बाद जुलाई 2014 में गुत्थी की वापसी हो सकी थी.


कपिल शर्मा का विवादित चरित्र 


कपिल अपने शो को लेकर कितना ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो जाते हैं इसकी बानगी कई दफे देखने को मिली है. कभी उन्होंने एजाज खान को सेलिब्रिटी गेस्ट बनाकर पूरा एपिसोड शूट किया तो फिर उसे टेलीकास्ट नहीं किया.

कभी उन्होंने सनी लियोनी को अपनी फिल्म जैकपॉट के प्रमोशन के लिए अपने शो में नहीं आने दिया. कभी उन्होंने प्रेग्नेंट वूमन पर भी कमेंट किया था जिस पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

इससे पहले इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के इवेंट के वक्त उन पर मोनाली ठाकुर, तनिषा मुखर्जी और दूसरी एक्ट्रैस के साथ बदसलूकी का आरोप लगा.



और इस शो में सबसे बड़ा विवाद तो तब हुआ जब विद्या बालन को कपिल ने शूटिंग के लिए 6 घंटे इंतजार करवाया और विद्या बालन से जबरदस्त बहस हुआ तो आज ये बिलकुल स्पष्ट है कि कपिल को अपने स्टारडम के घमंड ने ही बर्बाद कर दिया |

बिहार में बाढ़ (जल प्रलय)

The Voice of India
बिहार में बाढ़ (जल प्रलय)

बिहार में आई आज इस बाढ़ ने 100 साल पुराना रिकोर्ड तोड़ दिया है, आज इस जल प्रलय ने सब कुछ अपने में समा लिया है | आज विनाशकारी भयंकर जल प्रलय ने बिहार की अर्जित आर्थिक और जीवन उपयोगी समाग्री को नष्ट कर दिया है, साथ ही आवागमन भी अवरुद्ध है और इसके फलस्वरूप आज बिहार विकास के पथ पर 10 वर्ष पीछे हो गया है |

बिहार में हृदय विदीर्ण करने वाली स्तिथि

बाढ़ से राज्य की 1.38 करोड़ से ज्यादा आबादी प्रभावित है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 तक पहुंच गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "राज्य के 18 जिलों के 178 प्रखंडों की 1.38 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है."

आज इस भयानक बाढ़ के कारण सडके टूट चुकी है जिससे आवगमन अवरुद्ध है, पेय जल की व्यवस्था नष्ट भ्रष्ट है, पशु धन बह गये है, घर गिर गये है | खाद पदार्थ , बिछोने , अध्यन की पुस्तके सब कुछ नष्ट हो गया है| बच्चो के लिए दूध नही और अँधेरे में जिन्दगी कट रही है| उपर से भूख प्यास और निचे 8-10 फुट पानी, यह दृश्य बड़ा हृदय विदारक है| आज चारो ओर बच्चो और महिलाओ की हृदय विदीर्ण करने वाली “ बचाओ बचाओ “ की ध्वनियाँ सुनाई दे रही है |

बिहार सरकार का सरहनीय प्रबंधन

बिहार सरकार और बिहार सरकार के विभागों का बाढ़ राहत अभियान में योगदान सराहनीय है | आज राज्य सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "प्रभावित जिलों में लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ ) की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है."

अधिकारियों का कहना है, "बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से घिरे 7.34 लाख से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में 1,346 राहत शिविर खोले गए हैं, जिसमें करीब 3.27 लाख से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं. 2,219 सामुदायिक रसोई खोली गई है, जिसमें लोगों को लंगर की तरह खाना खिलाया जा रहा है."

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जा रही है. , जहां तक वाहन अथवा नाव नहीं पहुंच रहे हैं, वहां हेलीकॉप्टर से खाने का सामान गिराया जा रहा है. जैसे ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी उतरेगा पीड़ितों को महीने भर का राशन (खाने के अनाज) समेत अन्य आवश्यक सामग्री दी जाएगी. क्षतिग्रस्त मकान बनाने और फसल नुकसान की भरपाई के लिए सरकार सहयोग देगी. साथ ही बिहार में बाढ़ पीडितो के राहत के लिए तत्काल सहायता देने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा |

क्रेजी इंडिया का अनुरोध

बाढ़ राहत के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है लेकिन हमारी भी ये जिम्मेवारी है कि हम सरकार के राहत कार्य में पूरा सहयोग दे, अगर आर्थिक नही तो श्रमदान करे , क्योकि इसमें अपनी और अपने समाज की सुरक्षा और विकास निहित है | 





एक अय्याश हैवान का अंत



एक अय्याश हैवान का अंत भारतीय सविधान और न्याय से बड़ा कोई शैतान नही?


आज बिलकुल साबित हो गया है कि भरतीय सविधान और भरतीय न्याय प्रणाली से बड़ा कोई शैतान नही| पापी का अंत निश्चित है | इस अहंकारी शैतान ने अपने कुछ गुंडों कि सहयता से अपने आस पास एक अय्याशी और पाप का सम्राज्य बना रखा था, इसने डेरा सच्चा सौदा जैसे पवित्र संस्था को अय्याशी का अड्डा बना दिया | ये शैतान सरकार , पुलिस प्रसासन और न्याय को अपने हाथो कि कटपुतली समजता था और इसी अहंकार में ये सैकड़ो महिलाओ और मासूम बचियो का शोषण करता था | इसने 15 वर्षो तक न्याय प्रक्रिया में अपने गुंडों के साथ विघ्न डाला और गवाहों को मरवा दिया या उन्हें कोर्ट तक पहुचने नही दिया |

राम रहीम का पवित्र नाम इस हैवान के लिए नही , ये इस हद तक गिरा हुआ था कि हनी प्रीत को सिर्फ हवस के लिय गोद लेकर बेटी बना लिया | हनी प्रीत इसकी बेटी नही प्रेमिका थी जिसे इस शैतान ने अपनी हवस मिटने के लिए रखा था , इसके अलवा इसने 100 एकड़ का एक गुफानुमा अय्यासी का महल बना रखा था जहाँ सैकड़ो साध्वियो को अपना गुलाम बनाकर जबरन बलात्कार करता था, इस शैतान के हत्या बलात्कार के कई मामले कोर्ट में अभी विचाराधीन है और अगर इनमे सजा हुई तब तो इस हैवान कि मृत्यु जेल में ही होगी |


और अब इस शैतान को अपनी गलतफहमी दूर हो गयी है और  इससे अब समझ आ गया कि सरकार पुलिस न्याय सिर्फ भारतीय जनता के साथ है किसी शैतान के साथ नही |

अब इस बलात्कारी को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई. गौरतलब है कि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान एक गुमनाम पत्र लिखकर डेरा प्रमुख राम रहीम पर एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये पत्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और हाईकोर्ट को भेजा गया था। हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की और उसके बाद CBI जांच शुरू हुई जिसकी परिणति आज फैसले के रूप में हो रही है।

यानि आज इस हैवान दरिन्दे से भारत को मुक्त कराने में हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है |

गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी मानते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है. इस फैसले को सुनाने वाले जज जगदीप सिंह ने अपने फैसले में महात्मा गांधी के कथन का जिक्र किया है.

जज ने महात्मा गांधी के कथन को सामने रखते हुए कहा- 'महिला को कमजोर मानना उसका अपमान करना है. ये पुरुषों द्वारा उनके प्रति अन्याय है. अगर मजबूती से मतलब कठोरता से है तो हां महिलाएं पुरुषों से कम निर्दयी हैं. अगर ताकत का मतलब नैतिक ताकत से है तो महिलाएं इसमें पुरुषों से ऊपर हैं. महिला अधिक त्याग करने वाली होती है. क्या उसके पास अधिक साहस नहीं होता? महिला के बिना पुरुष नहीं हो सकते. अगर अहिंसा हमारे होने में निहित है, भविष्य महिला के साथ है.'

सजा सुनाए जाने से पहले राम रहीम ने जज के आगे हाथ जोड़े और माफी की मांग की. अच्छे कामों का हवाला देकर नरमी की मांग भी की थी लेकिन कोर्ट उससे सहमत नहीं हुआ और न्यायाधीश महोदय ने इस हैवान को किसी भी तरह की रियायत देने से भी इनकार कर दिया.


अरबपति रॉक स्टार बन गया भिखारी मजदूर

डेरा सच्चा सौदा रहते हुए अरबों की संपत्ति बनाने वाले बलात्कारी राम रहीम को माली के अलावा फैक्ट्री में भी काम करना होगा. इसके लिए उसे 40 रुपये रोज का मेहनताना दिया जाएगा | तो यह निश्चित है कि राम रहीम से जेल में मजदूरी करवाई जाएगी , लेकिन वह मजदूरी के लिए फिट है या नहीं इसकी जांच होगी. अगर वह जांच में फिट नहीं पाया गया तो उसे चारपाई और कुर्सी बनाने का काम दिया जाएगा. बागवनी और बिस्कुट बनाने का काम भी दिया जा सकता है. ड्यूटी का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे है.

हैवान राम रहीम के गुंडों पर भी न्यायलय का शिकंजा

रेप के मामले में दोषी करार दिए गए राम -रहीम के खिलाफ अब कानून ने शिकंजा शुरू कर दिया है. हरियाणा की हर सरकार में अभी तक अपनी पहुंच का फायदा उठाने वाले राम रहीम की अकूत संपत्ति भी अब एजेंसियों की नजर में है. पंचकूला कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह से उनके समर्थकों ने उत्पात मचाया था, उससे नाराज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकारी संपत्ति की नुकसान की भरपाई इन लोगों की संपत्ति कुर्क करके ली जाएगी और अभी तक 900 से ज्यादा गिरफ्तार हो चुके है.

भारत एक न्याय का मंदिर || सत्यमेव जयते || मेरा भारत महान

बिहार टॉपर घोटाला और नाकाम शिक्षा व्यवस्था


The Voice Of India

बिहार टॉपर घोटाला  पार्ट -2 और नाकाम शिक्षा व्यवस्था

बिहार की प्रतिष्ठा पर दाग लगाने वाले टॉपर घोटाले पर गहराई से नजर डालने पर एक बात साफ नजर आती है कि बिहार की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्‍था में कुछ भी सही नहीं चल रहा । बीते साल जब सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए तो सुधार के कुछ आसार नजर आये लेकिन फिर भी कोई परिवर्तन नही हुआ और फलस्वरूप हमे टॉपर घोटाले का पार्ट 2 देखने को मिल गया है|

बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर विवाद मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कला संकाय में टॉप करने वाले गणेश कुमार का रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में पता चला है कि गणेश ने दूसरी बार परीक्षा दी थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है. सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार के रिजल्ट ही बता रहे हैं कि कितनी कड़ाई से परीक्षा ली गई थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली या किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था तब शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद भी कॉपियों के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गई. मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार के लोग ही राज्य की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसलिए खराब है, क्योंकि नकल और चोरी रोकी गई है. परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा में सुधार की कोशिश जारी है और काफी हद तक इसका असर भी दिखने लगा है. यह हमारे सामने एक चुनौती है, जिसको हमने स्वीकारा है.

नाकाम शिक्षा व्यवस्था और नाकाम शिक्षा मंत्री जी

हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सही कहते है बिहार के लोग ही राज्य की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं, और इसमें सबसे बड़ा योगदान कुछ सताधारी राजनेताओ का ही है, क्योकि इस घोटाले के जिन दो बड़े किरदारों बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह का नाम सामने आया है उनका भी सत्ता से गहरा कनेक्‍शन रहा है।

नीतीश कुमार ने ये भी कहा इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसलिए खराब है, क्योंकि नकल और चोरी रोकी गई है.मतलब आपने एक स्कुल कलेजो में एसी व्यवस्था बना रखी है,जहा से शिक्षा लेने के बाद छात्र नकल चोरी करके ही पास होगे, नकल चोरी नही हुई तो फेल हो जायेगे|


ये १०० प्रतिशत नीतीश सरकार के और हमारे भूतपूर्व शिक्षा मंत्री  अशोक चौधरी जी के नाकाम और विफलता का परिणाम है जिसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार भी नही है | मुख्यमंत्री जी ये शिक्षा वयवस्था पूरी तरह से आपके नियन्त्रण में है और आपके ये स्कुल आज इतने भी सक्षम नही रह गये है जो बिहार के छात्रो को परीक्षा उतीर्ण करने के लायक बना सके | आप बिहार का विकास कैसे करेंगे जब आप अपने छात्रो को बोर्ड परीक्षा पास करवाने में विफल है |

एक भारत श्रेष्ट भारत

एक भारत श्रेष्ट भारत

अतुल्य भारत की पहचान "एकता, शांति और सद्भाव"

भारत को आगे बढना है और विकास की नयी ऊंचाइयां हासिल करनी है तो इसके लिए एकता, शांति और सद्भाव पहली शर्त है | 

‘एकता हमारी सबसे बडी ताकत है. हमें एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ आगे बढना होगा |'अगर देश को आगे बढना है और विकास की नयी ऊंचाइयां हासिल करनी है तो पहली गारंटी यह है |


हमारी भाषा कोई भी हो, हमारी सोच कोई भी हो और कश्मीर से कन्याकुमारी तथा अटक से कटक तक हमारी प्रेरणा कोई भी हो. अगर हमारा लक्ष्य भारत माता को दुनिया में नयी ऊंचाइयों तक ले जाना है तो इसके लिए पहली शर्त एकता, शांति और सद्भाव है |' अगर 125 करोड भारतीय एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ कंधे से कंधा मिला कर एक कदम बढाएं तो देश एक बार में 125 करोड कदम आगे बढ जाएगा |एकता के धागे में देश का बंधा होना हमारी ताकत है और एकता की खातिर कुछ भी बलिदान किया जा सकता है |


|| वंदेमातरम् ||